Sitapur Married Couple Suicide: शादीशुदा जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम.. मंदिर में फांसी लगाकर दे दी जान, 22 दिन पहले ही किया था ये काम..
Sitapur Married Couple Suicide: थानाध्यक्ष के मुताबिक शादी के बाद दंपती लहरपुर में खुशी राम के परिवार के साथ रह रहा था। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मानसिक दबाव, पारिवारिक तनाव या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।
Sitapur Married Couple Suicide || Image- IBC24 News File
- मंदिर परिसर में नवविवाहित जोड़े के शव मिले
- प्रेम विवाह के बाद पारिवारिक तनाव की आशंका
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज
Sitapur Married Couple Suicide: सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के अनिया कलां गांव में रविवार सुबह एक नवविवाहित जोड़े के शव मंदिर परिसर में पाए गए। यह वही मंदिर बताया जा रहा है जहां दोनों ने 22 दिन पहले विवाह किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान खुशी राम (22) और उनकी पत्नी मोहिनी (19) के रूप में हुई है, जो लहरपुर थाना क्षेत्र के बस्ती पुरवा के निवासी थे। हरगांव थानाध्यक्ष बलवंत सिंह शाही ने बताया कि दोनों दूर के रिश्तेदार थे और लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। परिजनों की असहमति के चलते दोनों ने 6 दिसंबर को महामाई मंदिर में विवाह किया था।
Sitapur Married Couple Suicide: थानाध्यक्ष के मुताबिक शादी के बाद दंपती लहरपुर में खुशी राम के परिवार के साथ रह रहा था। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मानसिक दबाव, पारिवारिक तनाव या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
सीतापुर में लव-मैरिज के 22 दिन बाद पति-पत्नी के शव फंदे से लटकते मिले। दोनों ने लव-मैरिज की थी। हैरान करने वाली बात यह है कि गांव में जिस मंदिर में उन्होंने शादी की। वहीं, पेड़ से दोनों के शव लटके मिले।
रविवार सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शव एक फंदे से लटकते देखे। इसके बाद गांव… pic.twitter.com/tVXnq7hvyU
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) December 28, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



