UP Suicide News: IIT-कानपूर के हॉस्टल में संदिग्ध हालत में मिली छात्र की लाश, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

UP Suicide News: आईआईटी कानपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के एक छात्र को उसके छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। 

UP Suicide News: IIT-कानपूर के हॉस्टल में संदिग्ध हालत में मिली छात्र की लाश, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

Mumbai News| Image Credit: IBC24 File

Modified Date: October 3, 2025 / 10:17 am IST
Published Date: October 3, 2025 10:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • IIT-कानपूर के हॉस्टल में संदिग्ध हालत में मिली छात्र की लाश।
  • रूम से बदबू आने के बाद हुआ खुलासा।
  • पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच।

UP Suicide News: कानपुर: उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-कानपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के एक छात्र को उसके छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया।  पुलिस ने बताया कि साथियों ने उसके बंद कमरे से दुर्गंध आने की जानकारी दी थी। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार, हरियाणा निवासी धीरज सैनी (22) छात्रावास में अपने कमरा संख्या 123 से कई दिनों से बाहर नहीं निकला था। मृतक छात्र ने कुछ दिन पहले अपने परिवार को बताया था कि वह दिसंबर में घर लौटेगा।

यह भी पढ़ें: Bareilly Violence Update: बरेली में बवाल के बाद पहली जुमे की नमाज आज, हाई अलर्ट पर प्रशासन, चप्पे-चप्पे में फोर्स तैनात 

कैसे हुआ आत्महत्या का खुलासा

UP Suicide News: सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर) रंजीत कुमार ने बताया कि उसके बंद कमरे से बुधवार को दुर्गंध आने पर साथियों ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि दरवाजा तोड़ने पर छात्र का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटका पाया गया। पुलिस ने बताया कि वहां आत्महत्या से पहले लिखा गया कोई पत्र (सुसाइड नोट) बरामद नहीं हुआ है। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि, आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो आगे की जांच की जाएगी।’’

 ⁠

धीरज के पिता सतीश सैनी मिठाई की एक दुकान चलाते हैं। सैनी ने पुलिस को बताया, ‘‘आईआईटी-कानपुर ने मेरे बेटे को निगल लिया। वह मेरा हीरा था। मैं बता नहीं सकता कि मैंने उसे पढ़ाने के लिए कितनी मेहनत की।’’ उन्होंने बताया कि धीरज ने आखिरी बार कुछ दिन पहले ही अपनी बड़ी बहन से बात करके बताया था कि वह दिसंबर में घर आएगा और उसे मार्च तक ‘कैंपस प्लेसमेंट’ के जरिये नौकरी मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Balod Crime News: घर में ही मिली महिला की खून से सनी लाश, देवर हिरासत में, मोहल्ले में सनसनी 

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

UP Suicide News: छात्रावास के साथियों के अनुसार, धीरज शांत रहता था। साथियों ने मान लिया था कि संभवत: धीरज छुट्टी पर घर गया होगा, इसलिए जब तक उसके कमरे से दुर्गंध नहीं आने लगी, तब तक किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया। संस्थान द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, “सैनी एक सक्रिय और उदीयमान विद्यार्थी था जो इस संस्थान की एथलेटिक टीम का एक समर्पित सदस्य भी था। इस विद्यार्थी की मृत्यु किन कारणों से हुई, इस चरण में यह अनिश्चित है।” हालांकि, संस्थान ने इस बात की पुष्टि की कि वह जांच में पुलिस और फॉरेंसिक टीम का पूरा सहयोग कर रहा है। संस्थान ने भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। संस्थान ने कहा, “दुख की इस घड़ी में यह संस्थान एक मेधावी छात्र और धावक की असमय मृत्यु पर शोक प्रकट करता है और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की ताकत देते की ईश्वर से प्रार्थना करता है।”


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.