Actor James Hollcroft Passes Away
बरेली : Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दलित युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। दलित युवक पर मुस्लिम समुदाय की लड़की को भगा ले जाने का आरोप था और दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि मृतक सूरज और मुस्लिम समुदाय की युवती एक दूसरे से मोहब्बत करते थे। वहीं बताया जा रहा है कि, लड़की के परिजनों ने युवक के परिजनों को हत्या की धमकी दी थी। सूरज का शव आज सुबह पेड़ से लटका मिला था और इसके बाद परिजनों के तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने लड़की के पिता छुट्टन, भाई तस्लीम, इरशाद हुसैन पत्रकार, अशफाक, रहमान समेत 10-15 अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज हो गया है।
Bareilly Crime News: मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, बीएनएस की धारा 191 (2),103(1), 238,352,351(2), 3(2)v के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आरोपियों से पूछताछ होगी। दरअसल शीशगढ़ कस्बे के रहने वाले सूरज का फतेहगंज पश्चिमी में शव मिला था। पुलिस अफसर ने बताया कि सूरज और मुस्लिम युवती के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है और दोनों कहीं चले गए थे। थाना शीशगढ़ में लड़की के परिवार ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था और इसके बाद युवती को बरामद कर लिया गया था। पुलिस एफआईआर दर्ज करते हुए सूरज को तलाश कर रही थी। जिसका शव शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी में लटका मिला।
Bareilly Crime News: सीओ नितिन कुमार ने बताया कि सूरज और मुस्लिम युवती के बीच प्रेम संबंध थे। सूरज उत्तराखंड के रूद्रपुर में प्राइवेट जॉब कर रहा था और युवती उसके साथ रह रही थी। इस बीच जब लड़की के परिवार ने अपहरण करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था तो पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। पुलिस ने सूरज की तलाश की थी, लेकिन वह फरार था। इसके बाद भिटौली नगला के समीप पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ उसका शव बरामद हुआ और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फारेंसिक टीम और अन्य ने मौके पर पहुंचकर जांच और साक्ष्य बरामद किए हैं। आगे की जांच हो रही है।