नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी के परिजनों ने लड़की का फिर अपहरण किया

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी के परिजनों ने लड़की का फिर अपहरण किया

  •  
  • Publish Date - October 2, 2025 / 07:17 PM IST,
    Updated On - October 2, 2025 / 07:17 PM IST

भदोही (उप्र), दो अक्टूबर (भाषा) भदोही में 16 साल की एक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में जेल में बंद आरोपी के परिजनों ने पीड़िता का कथित तौर पर फिर अपहरण कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इस संबंध में आरोपी के चार परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और किशोरी को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोइरौना थानाक्षेत्र के एक गांव में 27 अप्रैल, 2025 को हुई थी और किशोरी के पिता ने नौ मई को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने विवेचना के बाद सिंटू विश्वकर्मा नामक युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के तहत अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो अधिनियम में जेल भेजा था और किशोरी को बाल सुधार गृह भेजा था।

प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव का कहना है कि किशोरी कुछ दिन बाद बाल सुधार गृह से घर पहुंची। इस मामले में पाक्सो कोर्ट से सिंटू की ज़मानत ख़ारिज होने पर 23 सितंबर को किशोरी के घर पर सिंटू विश्वकर्मा के माता-पिता, चाची और सचिन विश्वकर्मा पहुंचे तथा गाली-गलौज करते हुए ज़बरदस्ती किशोरी को उठा ले गए।

छोटक यादव ने बताया कि किशोरी के पिता ने एक अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को जेल में बंद सिंटू के परिजन ये कहते हुए ज़बरदस्ती उठा ले गए कि किशोरी का कोर्ट में बयान दिलाकर एवं उसकी हत्या कर लाश भेज देंगे।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस संबंध में आरोपी के माता-पिता, चाची और भाई सचिन के खिलाफ संबंधित धाराओं में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गयी और दबिश दी गई, लेकिन घर पर ताला बंद कर सभी चारों आरोपी किशोरी के साथ फरार हैं।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार