UP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने तीन लोगों को मारी टक्कर, थम गई तीनों की सांसें, मची अफरातफरी

UP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने तीन लोगों को मारी टक्कर, थम गई तीनों की सांसें, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 03:44 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 03:47 PM IST

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • तेज़ रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर मौत
  • हादसा बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर असोखा पार्क के पास हुआ
  • पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया, चालक फरार, गिरफ्तारी की कोशिशें जारी

बहराइच: UP Road Accident जिले में बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर मंगलवार सुबह दो महिलाओं और एक पुरूष समेत तीन लोगों की भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने यहां बताया कि दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन रिफाइनरी के नजदीक रहने वाले राजेश कुमार (52) असोखा पार्क में टहलने आये थे। उसी क्षेत्र की संतोष कुमारी (55) व कांति देवी (52) नवरात्रि की पूजा के लिये पार्क से फूल तोड़कर पैदल अपने घर जा रही थीं। इसी बीच सुबह करीब साढ़े छह बजे बलरामपुर-बहराइच मार्ग पर बलरामपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार भारी वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) पहुप कुमार सिंह ने संवाददाताओं से बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। घटना में शामिल वाहन का चालक अपनी गाड़ी घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं और वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े:-

Panna News: सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा! पैर फिसलने से नीचे रखी मशीनरी में गिरा मज़दूर, सिर धड़ से हुआ अलग, मौके पर तोड़ा दम

CM Vishnudeo Sai News: धमतरी के कुरूद विधानसभा को मिला विकास का महा-उपहार, सीएम साय ने 245 करोड़ 80 लाख रूपए के विकास कार्यों की दी सौगात 

हादसा कहां हुआ?

यह हादसा बहराइच जिले के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के असोखा पार्क के पास बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर हुआ।

मृतकों की पहचान किस तरह हुई?

मृतकों के नाम राजेश कुमार (52), संतोष कुमारी (55) और कांति देवी (52) बताए गए हैं।

हादसे में शामिल वाहन और चालक का क्या हुआ?

वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।