UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
बहराइच: UP Road Accident जिले में बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर मंगलवार सुबह दो महिलाओं और एक पुरूष समेत तीन लोगों की भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने यहां बताया कि दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन रिफाइनरी के नजदीक रहने वाले राजेश कुमार (52) असोखा पार्क में टहलने आये थे। उसी क्षेत्र की संतोष कुमारी (55) व कांति देवी (52) नवरात्रि की पूजा के लिये पार्क से फूल तोड़कर पैदल अपने घर जा रही थीं। इसी बीच सुबह करीब साढ़े छह बजे बलरामपुर-बहराइच मार्ग पर बलरामपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार भारी वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) पहुप कुमार सिंह ने संवाददाताओं से बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। घटना में शामिल वाहन का चालक अपनी गाड़ी घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं और वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।