Chhatarpur Accident Latest News | Image Credit: IBC24 File Photo
बुलंदशहर। Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि, ककोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दस्तूरा गांव के रहने वाले रिंकू (25), सचिन (27) और सचिन का साला डब्बू (19) हलवाई का काम करते थे और वे गौतमबुद्धनगर में आयोजित एक विवाह समारोह में खाना बनाने गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, जब वे शुक्रवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस लौट रहे थे और रास्ते में बुलंदशहर ककोड़ मार्ग पर एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में रिंकू, सचिन और डब्बू की मौके पर ही मौत हो गयी।
Bulandshahr Road Accident: पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक अपने वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। ककोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है और कार को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।