रफ्तार का कहर.. दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौत

हजरतपुर के समीप बृहस्पतिवार रात्रि फिरोजाबाद से आगरा जा रहे दो बाइक सवार युवकों की ट्रैक्टर से टक्कर के कारण मौत हो गई‌

  •  
  • Publish Date - July 7, 2022 / 11:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)। जनपद के थाना टूंडला के क्षेत्र हजरतपुर के समीप बृहस्पतिवार रात्रि फिरोजाबाद से आगरा जा रहे दो बाइक सवार युवकों की ट्रैक्टर से टक्कर के कारण मौत हो गई‌।

यह भी पढ़ें: अब इस कंपनी ने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाए अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम, कम की वैलेडिटी

सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

यह भी पढ़ें: मंदिर के सामने मिली युवक की लाश, पुलिस ने जताई बलि देने की आशंका

पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना रसूलपुर के क्षेत्र गालिब नगर निवासी 21 वर्षीय अलीशान एवं उसका साथी युवक 22 वर्षीय अशरफ फिरोजाबाद से बाइक पर सवार होकर आगरा जा रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी बाइक टोल टैक्स से पहले हजरत पुर के समीप पहुंची तभी आगे जा रहे एक ट्रैक्टर में बाइक असंतुलित होकर घुस गई। जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई।

और भी है बड़ी खबरें…