UP Crime News
पवन मिश्रा की रिपोर्ट…
लखनऊ : UP News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नवरात्र में निकाले गए कलश यात्रा के दौरान दो समुदाय आमने-सामने हो गए। इस दौरान दो बच्चों के घायल होने की भी सूचना है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दे कि कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से नवरात्र में निकाली गई कलश यात्रा को रोकने और पथराव करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। जबकि दुसरे समुदाय ने इन आरोपो को निराधार बताते हुए हिन्दू समुदाय पर मस्जिद के सामने “जय श्री राम” का नारा लगाने और नए रास्ते पर जुलूस लाने की बात कही हैं।
UP News : इस पूरे मामले के दौरान सूचना मिलते ही कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचे। साथ ही तीन थानों की पुलिस भी मौके पहुंच कर मामले को शांत कराया और एहतियातन पुलिस की भी तैनाती कर दी गयी हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामलें में दो बच्चों के बीच विवाद की बात कही है साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।