कौशांबी (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) कौशांबी जिले के मंझनपुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने ग्रामीणों को मौद्रिक लाभ का झांसे देते हुए बैंकों में उनके खाते खुलवाने एवं उन खातों से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मंझनपुर थानाक्षेत्र के अल्पी का पूरा गांव के विद्यासागर यादव की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि मंझनपुर थाने और साइबर पुलिस का यह संयुक्त अभियान था।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बरैसा गांव के संजय सरोज ने धोखे से उसका इंडियन ओवरसीज बैंक मंझनपुर में खाता खुलवाया ।
पुलिस के अनुसार संजय ने शिकायतकर्ता के इस खाते का एटीएम कार्ड और उसके नाम से सिम कार्ड भी धोखे से ले लिया। इसके बाद इस खाते से लगभग 12 लाख रुपए का ऑनलाइन लेन-देन कर धोखाधड़ी की गई ।
इस मामले में मंझनपुर थाने में संजय सरोज एवं उसके साथी आसिफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था तथा एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
पुलिस टीम ने तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक महिंद्रा थार गाड़ी, तीन आधार कार्ड, तीन स्मार्टफोन, कई बैंकों की चेक बुक, 21 एटीएम कार्ड, विभिन्न कंपनियों के 17 सिम कार्ड, 03 पैन कार्ड , आठ विभिन्न राज्यों की वाहनों की नंबर प्लेट बरामद की गई है ।
कुमार के अनुसार पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे दोनों गरीब लोगों को रुपयों का लालच देकर भिन्न-भिन्न बैंकों में खाता खुलवाते हैं । आरोपी उसके बाद उनके एटीएम कार्ड सिम कार्ड एवं चेक बुक अपने पास रख लेते हैं। खाताधारक को ऑनलाइन ऋण दिलाने, शेयर बाजार में निवेश का लाभ दिलाने, विभिन्न सरकारी योजनाओं के पैसे का लाभ दिलाने एवं अन्य कई प्रकार के प्रलोभन देकर उनके खातों में अन्य लोगों से ठगकर पैसे डलवाते हैं ।
आरोपियों का कहना है कि पकड़ी गई थार गाड़ी में जो नंबर प्लेट लगी है वह फर्जी है। उन्होंने कई नंबर प्लेट बनवा कर रखे हैं तथा समय-समय पर वह गाड़ी का नंबर बदलते रहते हैं ताकि आसानी से पहचान न हो सके ।
भाषा सं जफर
राजकुमार
राजकुमार