सुलतानपुर, एक मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से शनिवार को एक युवक समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गांव के विजय कुमार (26) अपने परिवार की सदस्य वंदना (25) के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पिकअप वाहन ने आगे साइकिल से जा रहे कुमारगंज निवासी उमाशंकर मिश्र (68) को भी टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हलियापुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रदीप सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल पिठला कुमारगंज, अयोध्या ले जाया गया। इलाज के दौरान विजय कुमार और उमाशंकर मिश्र की मौत हो गयी। वंदना को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
एसएचओ ने बताया कि पिकअप वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत