UP Dancing Class Viral Video
रायबरेली: भारत जैसे सनातन देश में शिक्षकों को भगवान का स्वरुप माना जाता है। इसके पीछे जो मान्यताएं और विश्वास जुड़ा है वह भी काफी मजबूत है। वो बच्चों को तराशता है, (UP Dancing Class Viral Video) उन्हें नए रूप में ढालता है और उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने की दिशा में सतत कार्य करता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आयकर के 200-250 कर्मियों की एक टीम पूरे छत्तीसगढ़ में छापेमारी करेगी
कहा जाता है शिक्षक वह है जो खुद जलकर दूसरो को रौशन करता है और शायद यह वीडियों देखकर यह साबित भी होता है। वीडियों उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले का है। यहाँ के एक प्राथमिक विद्यालय से वीडियो में देखा जा एकता है कि एक शिक्षक कितनी तन्मयता से नन्हे बच्चो डांस के स्टेप्स सीखा रहा है। वही बच्चे भी अपने टीचर की नक़ल कर उसे दोहराने प्रयास कर रहे है। आप भी देखे यह शानदार वीडियों।
#टीचर का कमाल 🙅#UP के रायबरेली स्थित प्राथमिक विद्यालय के टीचर अपने बच्चों को डांस सीखा रहे, उनकी कला से बच्चें बेहद खुश और उत्साह के साथ सीख रहे है स्कूलों में पढ़ाई के साथ साथ अगर बच्चों के रुचि के हिसाब से कुछ सिखाया जाता है तो इनका स्कूल और पढ़ाई दोनों में मन लगता है pic.twitter.com/ypaKaBruAI
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) August 24, 2023