हमीरपुर, 11 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले पर एक रेलवे क्रॉसिंग के पास एक दिव्यांग ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मौदहा में अरतरा रेलवे क्रॉसिंग पर निरभान कुशवाहा (40) नामक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। कुशवाहा दिव्यांग पेंशन से अपना गुजर-बसर करता था।
मौदहा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उमेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत