उप्र : बिजनौर में जंगल में चारा लेने गई युवती को खींच ले गया तेंदुआ

उप्र : बिजनौर में जंगल में चारा लेने गई युवती को खींच ले गया तेंदुआ

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 09:30 PM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 09:30 PM IST

बिजनौर, 23 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को उस समय दहशत फैल गई जब पास के जंगल में चारा लेने गई एक महिला को कथित तौर पर एक तेंदुआ घसीट कर ले गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार सुबह हुई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

वन रेंजर शशांक गुप्ता ने बताया कि नहटौर क्षेत्र के नन्हेड़ा गांव की विनोद देवी ने बताया कि उनकी बेटी साक्षी को तेंदुआ उस समय उठा ले गया जब वह खेतों में चारा इकट्ठा कर रही थी।

वन विभाग के उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) अंशुमान मित्तल ने कहा कि ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करके क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि मौके पर तेंदुए के पंजे या घसीटने के निशान नहीं मिले हैं।

भाषा

सं, सलीम रवि कांत