उप्र : सड़क हादसे में एक कांवड़िए की मौत, सात अन्य घायल

उप्र : सड़क हादसे में एक कांवड़िए की मौत, सात अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - July 25, 2022 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

बरेली, 25 जुलाई (भाषा) हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे एक परिवार की कार सोमवार को दिल्ली-बरेली हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धनैटा गांव के रहने वाले गिरीश गुप्ता (40) अपने परिवार के साथ गंगा जल लेने के लिए कार से हरिद्वार गए थे।

उन्होंने बताया कि परिवार सोमवार सुबह कांवड़ लेकर लौट रहा था, तभी दिल्ली-बरेली हाईवे पर मीरगंज में सिंधौली चौराहे के पास उसकी कार किसी वाहन से टकरा गई।

अग्रवाल के मुताबिक, हादसे में गिरीश गुप्ता की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए, जिनमें कार चालक शामिल है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

भाषा

सं आनन्द मनीषा पारुल

पारुल