तेरहवीं के दिन जिंदा लौट आया शख्स? देखकर लिपट-लिपटकर रोने लगे घरवाले! जानें पूरा माजरा

पिता का समझकर अज्ञात शव का अंतिम संस्कार कर दिया और तेरहवीं की तैयारियों के दौरान पता चला कि उसके पिता तो राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं

  •  
  • Publish Date - August 31, 2022 / 10:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

शाहजहांपुर।  Father returned alive after funeral  : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक ने अपने पिता का समझकर अज्ञात शव का अंतिम संस्कार कर दिया और तेरहवीं की तैयारियों के दौरान पता चला कि उसके पिता तो राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 22 अगस्त को 60 वर्षीय व्यक्ति का अज्ञात शव कोतवाली अंतर्गत अजीजगंज क्षेत्र में मिला था।

यह भी पढ़ेंः  बिलकिस बानो केस में हो रही बयानबाजी पर गरजे गृहमंत्री, बॉलीवुड के इन अभिनेताओं को दिखाया आईना

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और शाम को ही खीरी जनपद के पसगवां क्षेत्र के रहने वाले इंद्र कुमार ने अज्ञात शव की शिनाख्त अपने पिता रनालाल के रूप में की। कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद वह औपचारिकताएं पूर्ण करके शव अपने घर ले गए तथा अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी पढ़ेंः  आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर सरपंच बनी महिला, चलाने लगी गांव की सरकार, अब काट रही कोर्ट के चक्कर

उन्होंने बताया कि इंद्र कुमार के चचेरे भाई के पास मंगलवार शाम को अस्पताल के ही एक मरीज का फोन आया और उसने बताया कि रनालाल यहां अस्पताल में भर्ती हैं और उनका पैर टूटा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, अपने इस न्यू लुक से ढा रही कहर

कुमार ने बताया कि आज इंद्र कुमार ने थाना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित में बताया कि उनके पिता एक माह से लापता थे और जो शव मिला था, उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी तथा चेहरा भी साफ नहीं था इसलिए पहचानने में गलती हो गई उनके पिता जीवित हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः  KCR Nitish Kumar Video: ‘KCR सीएम नीतीश कुमार को जलील करके चले गए’ प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर कर केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

और भी है बड़ी खबरें…