हमीरपुर, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में घरेलू विवाद के बाद एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक जिले के कम्हरिया गांव के कोटेदार मुईनुद्दीन का शनिवार देर रात अपनी पत्नी रोशनी (24) से किसी बात पर विवाद हो गया जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी और अपने तीन वर्षीय मासूम को उसी कमरे में बंद करके फरार हो गया।
मुईनुद्दीन ने चार साल पहले रोशनी से प्रेम विवाह किया था।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार की सुबह जब परिवार वालों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी तब उन्होंने दरवाजा खोला और रोशनी का लहूलुहान शव पाया जिसके पास बैठा उसका बच्चा रो रहा था। परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा
सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत