उप्र : बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में नाबालिग को हिरासत में लिया गया

उप्र : बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में नाबालिग को हिरासत में लिया गया

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 03:40 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 03:40 PM IST

सहारनपुर (उप्र), 16 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में चार वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि शुक्रवार को गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एक बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी उसके पड़ोस में ही रहने वाला 13 वर्षीय एक लड़का बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने पास के ही एक खाली पड़े एक मकान में ले गया।

पुलिस ने बताया कि काफी देर तक जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की और बच्ची पास के मकान में बेसुध हालत में मिली।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों ने लड़के के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग को हिरासत में ले लिया है और इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र