झांसी: UP Crime News उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक उपनिरीक्षक (दरोगा) को मंगलवार को निलंबित कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
UP Crime News झांसी के एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने एक बयान जारी कर बताया कि सोमवार को मथुरा के जमुनापार थाने में एक महिला आरक्षी (सिपाही) द्वारा झांसी के चिरगांव थाने में तैनात उप निरीक्षक रविकांत गोस्वामी के विरुद्ध दुष्कर्म एवं ब्लैकमेल करने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से गोस्वामी को निलंबित कर दिया तथा क्षेत्राधिकारी (नगर) को मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
Read More : Vande Bharat: अचानक इस्तीफा..आखिर क्या हुआ? धनखड़ का इस्तीफा..हंगामा क्यों बरपा? देखें वीडियो
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त दरोगा के खिलाफ एक महिला आरक्षी ने थाना जमुनापार, मथुरा में प्राथमिकी दर्ज कराई। महिला सिपाही ने आरोप लगाया कि पिछले करीब दो वर्ष के दौरान रविकांत गोस्वामी व उसके एक साथी दीक्षांत शर्मा ने कई बार नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। मथुरा के जमुनापार थाने में दर्ज इस मुकदमे का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।