मिर्जापुर, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बृहस्पतिवार सुबह तेज रफ्तार एक ‘एसयूवी’ कार सड़क किनारे लगे हैंडपंप से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी मंजरी राव ने बताया कि चुनार थानाक्षेत्र के जमुई गांव में हुई इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे एक ‘एसयूवी’ कार जमुई बाजार से चुनार की ओर आ रही थी और चालक रेलवे पुल के पास गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद वाहन हैंडपंप से टकरा गया।
अधिकारी ने बताया कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त मंगला प्रसाद जायसवाल (40) के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र