उप्र: हाथरस में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत

उप्र: हाथरस में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 09:27 PM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 09:27 PM IST

हाथरस, 30 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार सुबह दो अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सिकंदराराऊ कोतवली क्षेत्र के मऊ चिरायल गांव के नगला चरकपुरा में किसान प्रेमप्रकाश (60) मंगलवार सुबह शौच के लिए घर से निकले थे कि तभी रास्ते में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

वहीं सासनी कोतवाली क्षेत्र में छौड़ा गांव निवासी किसान देवेंद्र सिंह (31) खेत पर काम करने गए थे और काफी देर तक जब उनकी कोई खबर नहीं मिली तो उनकी पत्नी धर्मवती उन्हें देखने पहुंचीं, जहां वह मृत पड़े हुए थे।

सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि एक किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दोपहर बाद मिली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र