गाजियाबाद (उप्र), दो दर्जन आपराधिक मामलों में वांछित एक बदमाश यहां लोनी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात करीब साढ़े आठ बजे हुई, जब नियमित जांच के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा, लेकिन वह रुकने के बजाय पीछे मुड़कर भाग गया।
ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में नर्स और अटेंडर के बीच हुई जमकर मारपीट, क्योंकि मैडम व्यस्त थी मोबाइल में और…
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि घायल की पहचान शौकीन उर्फ मोटा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बागपत का रहने वाला है। वह दो दर्जन मामलों में वांछित था। उसके पास से 315 बोर की एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें: लखीमपुर में मृतक किसानों को 50-50 लाख का मुआवजा देने के मामले में गरमाई सियासत, पूर्व सीएम रमन सिंह ने कही ये बात