UP News | Photo Credit: IBC24
झांसी: UP News उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति ने होटल में अपनी पत्नी और पड़ोसी युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसके बाद पति ने युवक की पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे भाई और पिता पर भी हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी।
UP News मिली जानकारी के अनुसार, मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल, पति होटल में किसी काम के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उनकी पत्नी और पड़ोसी युवक साथ में मिले। जिसे देखने के बाद पति को माथा ठनक गया। गुस्से में पति ने युवक को पकड़कर अपनी दुकान पर लाया और लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाने पहुंचे घायल युवक के पिता और भाई को भी मारपीट में चोटें आईं। तीनों को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
महिला के पति का कहना है कि उसे परिवार के लोगों से सूचना मिली थी कि उसकी पत्नी होटल में किसी अन्य युवक के साथ है। जब वह मौके पर पहुंचा, तो पत्नी और पड़ोसी युवक को एक साथ पकड़ा गया। वहीं महिला ने कहा कि जिसका नाम लिया जा रहा है, उससे उसका कोई संबंध नहीं है। वह किसी और से मिलने गई थी, लेकिन पड़ोसी को गलतफहमी में पकड़ा गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मारपीट का ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।