Landslide in Haridwar/Image Credit: @indian_RSingh X Handle
हरिद्वार: Landslide in Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बार फिर से लैंडस्लाइड हुआ है। ये लैंडस्लाइड सोमवार तड़के हर की पौड़ी के नजदीक मनसा देवी की पहाड़ियों से हुआ है। लैंडस्लाइड होने के काऱण हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेलमार्ग बाधित हो गया। लैंडस्लाइड बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, ”हरिद्वार में हो रही भारी बारिश से मनसा देवी पहाड़ियों से तेज गति से मिट्टी और चट्टानों का मलबा भीमगोड़ा रेल सुरंग के समीप पटरी पर आ गिरा जिससे वंदे भारत सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन थम गया। रेल पटरी के पास बना एक शिव मंदिर भी भूस्खलन में ध्वस्त हो गया।
Landslide in Haridwar: बता दें कि, रेलवे की तरफ से पहाड़ी और पटरी के बीच में लोहे का एक बड़ा और भारी जाल लगाया गया है, लेकिन लेकिन इसके बावजूद भारी मात्रा में बड़े बड़े पत्थरों के टुकड़े जाल को तोड़कर पटरी पर आ गिरे। भारी भूस्खलन से हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेल मार्ग पर एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है। लैंडस्लाइड की खबर मिलते ही प्रशासन और रेलवे विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। गैस कटर की मदद से क्षतिग्रस्त जाल को काट कर जेसीबी मशीन से पटरी से पत्थरों को हटाया जा रहा है।’
हरिद्वार में काली मंदिर के पास भूस्खलन से बड़ा हादसा टलते-टलते बचा। लैंडस्लाइड के दौरान रेलवे ट्रैक पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने से ट्रैक मलबे में दब गया और लोहे की जालियां टूट गईं। भारी मलबे के कारण रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है, जबकि मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।… pic.twitter.com/QZZd3BoQoZ
— ऋषभ सिंह रावत (@indian_RSingh) September 8, 2025
Landslide in Haridwar: वहीं इस मामले में जीआरपी की पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती ने का बयान भी सामने आया अहइ। अरुणा भारती ने कहा कि, लैंडस्लाइड के कारण फिलहाल रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों का संचालन बाधित है। उन्होंने बताया कि वंदे भारत सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रोका गया है और रेलमार्ग को साफ कर उसे जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ज्यादा मात्रा में मलबा और बहुत बड़े-बड़े पत्थर आने के कारण पटरी पर आवागमन बहाल करने में समय लग सकता है। उन्होंने शाम तक रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू होने की उम्मीद जताई।