Agniveer Reservation in Uttarakhand || Image- IBC24 News
Agniveer Reservation in Uttarakhand: देहरादून: उत्तराखंड के सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना वादा पूरा करते हुए अलग-अलग विभागों की वर्दीधारी सेवाओं में सेवानिवृत्त अग्निवीरों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने का फैसला किया है। इस संबंध में सोमवार को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने उत्तराखंड राज्य के अधीन सेवाओं में समूह ग के सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों पर सेवायोजन हेतु सेवानिवृत्त अग्निवीरों को क्षैतिज आरक्षण नियमावली-2025 विधिवत जारी कर दी है।
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami, fulfilling another promise, has provided ten per cent horizontal reservation to the retired Agniveers in the services of various departments. In this regard, the Department of Personnel and Vigilance has issued the Horizontal… pic.twitter.com/yOYbXQHemL
— ANI (@ANI) September 1, 2025
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सीएम धामी ने कहा, “उन्हें सम्मान और रोजगार के अवसर देना हमारी जिम्मेदारी है। यह फैसला सेवानिवृत्त अग्निवीरों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक ठोस कदम है । हमारी सरकार पूर्व सैनिकों और अग्निवीरों को हर तरह से रोजगार देने का प्रयास कर रही है।”
Agniveer Reservation in Uttarakhand: बयान के अनुसार, सैन्य बाहुल्य राज्य होने के नाते उत्तराखंड सरकार का यह फैसला एक मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। इस नियम के माध्यम से अब सेवानिवृत्त अग्निवीरों को विभिन्न विभागों के वर्दीधारी पदों पर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें पुलिस कांस्टेबल (सिविलियन/पीएसी), उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर पीएसी, फायरमैन, अग्निशमन अधिकारी द्वितीय, बंदी रक्षक, उप जेलर, वन रक्षक, वन निरीक्षक, आबकारी कांस्टेबल, प्रवर्तन कांस्टेबल और सचिवालय रक्षक जैसे महत्वपूर्ण वर्दीधारी पद शामिल हैं।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की सराहना करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे “नए भारत की बढ़ती ताकत और प्रभाव का प्रतीक” बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की “शक्तिशाली” आवाज सीमाओं से परे और वैश्विक समुदाय तक गूंज रही है।
Agniveer Reservation in Uttarakhand: सीएम धामी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “एससीओ शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे वैश्विक नेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मिल रहा सम्मान नए भारत की बढ़ती ताकत और प्रभाव का प्रतीक है। प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता आज वैश्विक समुदाय में भारत की शक्तिशाली आवाज के रूप में सीमाओं से परे गूंज रही है।” सीएम धामी की यह प्रतिक्रिया शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान तियानजिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक के बाद आई है।