कीव: 10 civilians died in the attack यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को रूस के हमले में कम से कम 10 आम नागरिकों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी। वहीं रूस के एक अधिकारी ने चेतावनी दी कि रूसी सेना आगामी हफ्तों में यूक्रेन के संभावित जवाबी हमलों के लिए तैयार है।
10 civilians died in the attack यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क प्रांत में कोस्तियंतिनिवका में एक सहायता केंद्र पर रूसी मिसाइल के हमले के बाद पांच लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के अधिकारियों ने पिछले साल कई ऐसे केंद्र बनाए थे जहां लोग आश्रय ले सकते हैं, अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं और भोजन प्राप्त कर सकते हैं।
दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको के अनुसार, स्थानीय अभियोजक ने कहा कि रूस ने कोस्तियंतिनिवका पर 300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल से हमला किया। जो नागरिक वहां मारे गए वे शरणार्थी थे।
सुमी प्रांत के बिलोपिल्लई शहर में रात के समय रॉकेट हमले और गोलाबारी में दो लोग मारे गए और नौ लोग घायल हुए। दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में रूसी गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और बिलोजेरका शहर में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।
हिमस्खलन से 10 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल, बचाव…
6 hours agoसेनेगल : पुलिस और विपक्ष के नेता के समर्थकों के…
14 hours ago