तेज रफ्तार एसयूवी कार नहर में गिरी, 13 लोगों की मौत

तेज रफ्तार एसयूवी कार नहर में गिरी, 13 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 19, 2021 / 03:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

बैग्यो (फिलीपीन), (एपी) उत्तरी फिलीपीन के एक पर्वतीय शहर में एक एसयूवी गाड़ी के नहर में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर बच्चे थे।

Read More News: कैसे हुई 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी? पता लगाने में नकाम पुलिस और अस्पताल प्रबंधन

पुलिस ने सोमवार को बताया कि गाड़ी में 15 लोग बैठे थे जिनमें से दो की जान बच गयी। मृतकों में गाड़ी का चालक और सात बच्चे शामिल थे।

Read More News: हम हैं न क्यों टेंशन लेते हो…रेमडेसिवीर दिला देंगे…बस कुछ पैसे एक्सट्रा लगेगा, 47 हजार लेकर युवाओं ने थमा दिया नकली इंजेक्शन

पुलिस के मुताबिक ये लोग गाड़ी में सवार होकर स्थानीय तौर पर प्रसिद्ध एक झील को देखने जा रहे थे तभी कलिंगा प्रांत के ताबुक शहर में यह हादसा हुआ।

पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिला है कि चालक का वाहन से नियंत्रण अचानक खो गया और एसयूवी सड़क से पलटकर नहर में गिर गई।

Read More News: बंद कर दो कोरोना मरीजों को अटेंड करना या अपनी गारंटी पर भेज दो घर…डॉक्टरों की समस्या सुनकर मंत्रीजी ने दी नसीहत