Naxalites' PLGA week
नई दिल्ली। 5 policemen died in explosive attack : साउथ अमेरिका में एक बार फिर कैदियों का आतंक देखने को मिल रहा है। यहां कैदियों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के दौरान एक विस्फोटक हमले में इक्वाडोर के कम से कम पांच पुलिस अधिकारियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। इस हमले के बाद इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने दो प्रांतों में आपातकाल की स्थिति की घोषणा की है।
एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने इस घटना के लिए ड्रग गैंग को दोषी ठहराया है। राष्ट्रपति के मुताबिक, ग्वायाकिल और एस्मेराल्डास में कल रात और आज के बीच जो हुआ, वह स्पष्ट रूप से उनकी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हम इन लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेंगे। जिससे इस बढ़ती हिंसा पर रोक लगाई जा सके।
Read More : केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मुझे जो बुरा-भला कहा है उसे लेकर….
इक्वाडोर के राष्ट्रपति ने ग्वायाकिल और एस्मेराल्डा प्रांतों में आपातकाल की स्थिति घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि दोनों प्रांतों में सुरक्षा बल अभियान तेज करेंगे और स्थानीय समय के अनुसार रात 9 बजे से कर्फ्यू लागू हो जाएगा।