ट्विटर को खरीदने के बाद अब Coca Cola को भी खरीदेंगे एलन मस्क, Tweet कर किया खुलासा

Elon Musk will now buy Coca Cola too : टेस्ला सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद अब Coca Cola खरीदेंगे।

  •  
  • Publish Date - April 28, 2022 / 12:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

Elon Musk will now buy Coca Cola too : टेस्ला सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद अब Coca Cola खरीदेंगे। इस लेकर पूरी दुनिया में चर्चा कि विषय बना हुआ है। इस संबंध में एलन मस्क का एक और ट्वीट सुर्खियों में है। बता दें कि  एलन मस्क ने ट्वीट कर Coca Cola खरीदने की बात कही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more : रूस ने यूक्रेन पर किया साइबर हमला: माइक्रोसॉफ्ट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बता दें कि अमेरिका के जॉर्जिया में मई 1886 को कोला कोला कंपनी की स्थापना हुई थी। John Pemberton ने इसे बनाया था। साल 1887 में 2300 डॉलर की कीमत में आसा ग्रिग्स कैंडलर ने इसे खरीद लिया था।

Elon Musk will now buy Coca Cola too :  इससे पूर्व एलन मस्क ने बताया कि वो ट्विटर को और भी बेहतर नए फीचर्स के साथ बनाना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट में ये भी लिखा है कि वो इसके अल्गोरिदम को ओपन सोर्स रखकर विश्वास को बढ़ाना चाहते हैं। इससे पहले एलन मस्क ने ट्वीट किया। ट्विटर डायरेक्ट मैसेज के पास सिग्नल की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्शन होना चाहिए, ताकि कोई भी आपके मैसेज की जासूसी या हैक न कर सके।

read more : हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े साइकिल से गिरकर चोटिल हुए

Elon Musk ने Twitter को हाल ही में खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर खर्च किए थे। ट्विटर को खरीदने के बाद ऐलन मस्क ने कहा था कि फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है।