यूक्रेन में रूसी हमलों की खबरों के बीच हवाई हमले के ‘सायरन’ सुनाई दिए

यूक्रेन में रूसी हमलों की खबरों के बीच हवाई हमले के ‘सायरन’ सुनाई दिए

  •  
  • Publish Date - January 26, 2023 / 01:15 PM IST,
    Updated On - January 26, 2023 / 01:15 PM IST

कीव, 26 जनवरी (एपी) यूक्रेनी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस ने देश पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं।

देश भर में हवाई हमले के ‘सायरन’ सुनाई दिए, लेकिन हमलों में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

गौरतलब है कि जर्मनी और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को उन्नत युद्धक टैंक भेजेंगे, जिसके बाद ये हमले किए गए।

पिछले साल फरवरी के अंत में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया था।

एपी निहारिका मनीषा

मनीषा