Russian An-24 Plan Missing || image- upuknews twitter
Russian An-24 Plan Missing Update: मास्को: दुनिया के अलग-अलग देशों कई बड़े विमान हादसे की ख़बरें सामने आ रही है। पिछले महीने गुजरात के अहमदाबाद में एयर इण्डिया का ड्रीमलाइनर जेट हादसे का शिकार हो गया था। टेकऑफ के 2 मिनट के भीतर ही यह विमान तेजी से नीचे आया और फिर एक मेडिकल कॉलेज के इमारत में जा गिरा। इस भीषण हादसे में विमान में सवार 241 यात्री और क्रू मेंबर समेत 273 की मौत हो गई थी।
इसी तरह का एक और विमान हादसा कुछ दिन पहले बांग्लादेश की राजधानी ढाका में घटित हुआ था। यहाँ बांग्लादेशी सेना का एक फाइटर प्लेन स्कूल गिरा था। इस हादसे में भी 25 स्कूली बच्चों समेत 31 ने जान गंवाई थी।
Russian An-24 Plan Missing Update: बहरहाल इस बीच एक और संभावित हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक़ रूस में 50 यात्रियों से भरा एक विमान आसमान से गायब हो गया है। बताया जा रहा है कि, इसका संपर्क भी एटीसी से टूट गया है।
ये विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में था, जब इसका संपर्क टूटा। इस An-24 विमान में लगभग 50 यात्री सवार थे। इंटरफैक्स और SHOT समाचार एजेंसियों ने इस बात की जानकारी दी। बहरहाल खोजी अभियान शुरू करते हुए गायब विमान की तलाश शुरू कर दी गई है।
#BREAKING : An-24 Aircraft Vanishes from Radar in Russia’s Far East, Confirmed by Amur Region Governor
An An-24 aircraft disappeared from radar just a few kilometers from the airport near Tynda, shortly after departing from Blagoveshchensk, according to the Amur Region… pic.twitter.com/Rg1Jt2sOEH
— upuknews (@upuknews1) July 24, 2025