oscar awards 2021 : हॉलीवुड कलाकार एंथनी हॉपकिन्स ने ‘द फादर’ के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार, फ्रांसिस मैकडोरमैंड बनी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

oscar awards 2021 : हॉलीवुड कलाकार एंथनी हॉपकिन्स ने ‘द फादर’ के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार, फ्रांसिस मैकडोरमैंड बनी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

  •  
  • Publish Date - April 26, 2021 / 04:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

लॉस एंजिलिस, 26 अप्रैल (भाषा) जाने-माने हॉलीवुड कलाकार एंथनी हॉपकिन्स ने 93वें अकादमी पुरस्कार में फिल्म ‘द फादर’ में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार जीता है। अभिनेता के लिए यह पुरस्कार जीतना काफी चौंकाने वाला रहा क्योंकि अधिकतर लोग दिवंगत कलाकार चैडविक बोसमैन को उनकी फिल्म ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ में भूमिका के लिए पुरस्कार का दावेदार मान रहे थे। फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने 93वें अकादमी पुरस्कार में फिल्म ‘नोमैडलैंड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता।

read more: कोरोना ने तोड़ दी संगीत जगत की ये मशहूर जोड़ी ! सबको हंसाने वाला यूं रुलाकर चला…

फिल्म ‘साउंड ऑफ मेटल’ में अपने प्रदर्शन के लिए अभिनेता रिज अहमद भी पुरस्कार के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। कोलोन कैंसर से चार साल तक जूझने के बाद 2020 में बोसमैन का निधन हो गया। इस वर्ग में नामांकित अन्य कलाकारों में गैरी ओल्डमैन और स्टीवन यून का नाम भी शामिल है।

read more: संकट के घड़ी में सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, फ्रंटलाइन वर्कर्स को…

अभिनेता ने दूसरी बार ऑस्कर पुरस्कार जीता है। इससे पहले 1991 में वह ‘द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स’ के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं। फ्लोरिन जेलर द्वारा निर्देशित ‘द फादर’ उनके अपने प्रशंसित नाटक ‘ले पेरे’ (द फादर) पर आधारित है। जेलर ने फिल्म का सह-लेखन भी किया है।