भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह का सैन्य टकराव पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी होगा- गुतारेस

भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह का सैन्य टकराव पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी होगा- गुतारेस

  •  
  • Publish Date - January 29, 2021 / 07:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

संयुक्त राष्ट्र, 29 जनवरी (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि यह ‘‘बहुत ही आवश्यक’’ है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ आएं तथा अपनी समस्याओं पर गंभीरता से बात करें। गुतारेस ने कहा कि दोनों देशों के बीच किसी प्रकार का सैन्य टकराव उनके लिए तथा पूरी दुनिया के लिए ‘‘विनाशकारी’’ होगा।

पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल …

संरा प्रमुख ने कहा, ‘‘मैंने जो वक्तव्य में कहा, दुर्भाग्य से वही बात मैं आज कह सकता हूं। मेरा मानना है कि तनाव कम होना, नियंत्रण रेखा पर तनाव कम होना बहुत ही आवश्यक है।’’ गुतारेस कश्मीर में बने हालात को लेकर भारत तथा पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के संबंध में पाकिस्तान के पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

पढ़ें- 7th Pay Commission: इस अलाउंस को लेकर सरकारी कर्मच…

पत्रकार ने गुतारस द्वारा अगस्त 2019 में दिए गए एक वक्तव्य का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के हालात के संदर्भ में अधिकतम संयम बरतने की अपील की थी। गुतारेस ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरा खयाल है कि यह बहुत ही आवश्यक है कि दोनों देश एक साथ आएं और अपनी समस्याओं पर गहराई से बात करें। मेरा खयाल है कि जिनका भी आपने जिक्र किया है उन सभी क्षेत्रों में मानवाधिकारों का पूरा सम्मान हो।’’

पढ़ें- पहले चरण में इन नंबर वाले कार चालकों का कटेगा चालान, नहीं चलेगा बहाना, जानें ये नियम

उन्होंने कहा, ‘‘अब चीजें सही दिशा में बढ़ रही हैं। हमारे कार्यालय हमेशा उपलब्ध हैं और हम कहना चाहते हैं कि ऐसी समस्याएं जिनका कोई सैन्य समाधान नहीं है उनके शांतिपूर्ण समाधान इनके माध्यम से निकाले जाएं। भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में यह साफ है कि दोनों के बीच कोई भी सैन्य टकराव दोनों देशों तथा पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी होगा।’’