Publish Date - May 17, 2025 / 11:46 PM IST,
Updated On - May 18, 2025 / 12:04 AM IST
Shahbaz Government NOTAM. Image Source: ANI
HIGHLIGHTS
भारत ने मिसाइलों से एक एयरबेस पर हमला किया
एयर बेस इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र से 25 किलोमीटर से भी कम दूरी पर
इस्लामाबाद: Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुलासा किया है कि पिछले शनिवार को सेना प्रमुख ने उन्हें तड़के जगाकर बताया था कि भारत ने मिसाइलों से राजधानी से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक एयरबेस तथा अन्य स्थानों पर हमला किया है।
शरीफ की यह टिप्पणी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सैन्य टकराव समाप्त करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बनने के एक सप्ताह बाद आई है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने 10 मई को इस्लामाबाद में सुबह करीब चार बजे जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) स्थित पाकिस्तानी एयरबेस को भारतीय मिसाइलों ने निशाना बनाया है। इनमें से नूर खान एयर बेस इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र से 25 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है।
Shehbaz Sharif: शरीफ शुक्रवार रात यहां अपनी सेना के सम्मान में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ (धन्यवाद दिवस) मनाने के लिए आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उन घटनाओं को याद किया, जिसके कारण पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की।
प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, ‘मुझे (शनिवार को) तड़के 2:30 बजे सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर का फोन आया, जिन्होंने मुझे बताया कि भारत ने अभी बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं और उनमें से एक नूर खान हवाई अड्डे पर गिरी तथा दूसरी किसी अन्य क्षेत्र में गिरी।’
क्या भारत ने वास्तव में पाकिस्तान पर मिसाइल हमला किया था?
उत्तर: यह दावा पाकिस्तान की ओर से किया गया है कि भारत ने नूर खान एयरबेस समेत कई ठिकानों को मिसाइल से निशाना बनाया। हालांकि भारत की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि या प्रतिक्रिया नहीं आई है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
यह हमला किस वजह से हुआ?
उत्तर: यह घटना कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सामने आई है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भारत की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि दोनों देशों ने एक सप्ताह पहले ही सैन्य टकराव को समाप्त करने की सहमति जताई थी, इसलिए इस हमले की समय-सीमा और मंशा पर सवाल उठते हैं।
क्या इस हमले में किसी की जान गई या बड़ा नुकसान हुआ?
उत्तर: अभी तक पाकिस्तान की ओर से जान-माल की क्षति की कोई विस्तृत रिपोर्ट साझा नहीं की गई है। सिर्फ मिसाइल गिरने और निशाना बनाए गए एयरबेस के बारे में जानकारी दी गई है।