जेल में हुई हिंसक झड़प में 52 कैदियों की मौत, 10 घायल, पुलिस ने बरामद किया बंदूकें

हुई झड़पों में कम से कम 52 कैदियों की मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2021 / 12:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

Ecuador prison violence news : क्विटो (इक्वाडोर), (एपी) इक्वाडोर की सबसे बड़ी जेल लिटोरल पेनीटेंटियरी में शनिवार रात हुई झड़पों में कम से कम 52 कैदियों की मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें:  ‘साहब..भैंस दूध नहीं दुहने दे रही..मदद कर दो’, भैंस लेकर थाने पहुंचा परेशान ग्रामीण, पुलिस से लगाई गुहार

इसी जेल में हाल में भी हिंसा हुई थी, जिसे प्राधिकारियों ने किसी जेल में हुआ सबसे भयानक रक्तपात करार दिया था।

यह भी पढ़ें:  IAS एसोसिशन के दीपावली मिलन/फेयरवेल कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश बघेल, बोले- योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारियों का अहम रोल

‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को मिली एक पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि तटीय शहर गुआयाक्विल की जेल में हुई इन झड़पों में 10 कैदी घायल भी हुए हैं और बंदूकें जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें:  इस शहर में तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद, हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लागू

इससे पहले, सितंबर के अंत में लिटोरल जेल में दो गिरोहों के बीच हुई झड़पो में कम से कम 118 लोगों की मौत हो गई थी और 79 लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें:  शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अगले हफ्ते से कम हो सकते हैं सभी ब्रांडों के दाम, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश