पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बम विस्फोट, तीन की मौत

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बम विस्फोट, तीन की मौत

  •  
  • Publish Date - October 25, 2020 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

कराची, 23 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी में रविवार को एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए।

धमाका क्वेटा के हजरतगंज क्षेत्र में एक बाजार में हुआ।

यह धमाका ऐसे समय हुआ जब शहर के अयूब मैदान में ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक अलायंस’ (पीडीएम) की सरकार विरोधी रैली आयोजित हुई।

पीडीएम, पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टियों का गठबंधन है, जिसने प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में रैली का आयोजन किया था।

हालांकि, रैली का स्थल उस स्थान से 35-40 किलोमीटर दूर है, जहां धमाका हुआ।

बलूचिस्तान सरकार ने सुरक्षा कारणों से जनसभा स्थगित करने के लिए पीडीएम से कहा था।

भाषा यश दिलीप

दिलीप