ब्रेक्जिट वार्ताकार ने कहा: ब्रिटेन बिना किसी समझौते के बाहर होने से नहीं डरता

ब्रेक्जिट वार्ताकार ने कहा: ब्रिटेन बिना किसी समझौते के बाहर होने से नहीं डरता

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 03:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

लंदन, छह सितंबर (एपी) ब्रेक्जिट पर ब्रिटेन के मुख्य वार्ताकार ने ब्रेक्जिट के बाद के व्यापार के संबंध में होने वाली एक अहम बैठक से पहले कहा कि अगर यूरोपीय संघ अहम मुद्दों पर ध्यान नहीं देता है तो ब्रिटेन बिना किसी समझौते के ‘‘बाहर होने से नहीं डरता।’’

वार्ताकार डेविड फ्रोस्ट ने ‘मेल ऑन संडे’’ समाचारपत्र से कहा कि ब्रिटेन ‘‘अपनी सीमाओं पर नियंत्रण की शक्तियां वापस चाहता है और यह सबसे जरूरी चीज है।’’

इस समय 27 देशों के समूह को ब्रिटेन द्वारा 31 जनवरी को छोडो जाने के बाद से फ्रोस्ट और यूरोपीय संघ के वार्ताकार मिशेल बार्नियर के बीच आठवें दौर की वार्ता के लिए मंगलवार को लंदन में मुलाकात होनी है।

दोनों पक्ष व्यापार, सुरक्षा तथा कई मुद्दों पर नए समझौते करना चाहते हैं लेकिन बातचीत आगे नहीं बढ़ पा रही है।

जिन मुद्दों पर बातचीत अटकी हुई है वे हैं यूरोपीय नौकाओं की ब्रिटेन में मछली पकड़ने वाले जलक्षेत्र तक पहुंच और उद्योगों को देश की सहायता।

यूरोपीय संघ प्रतिस्पर्धा के लिए समान नियम सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि ब्रिटेन की कंपनियां संघ के पर्यावरण मानकों अथवा कार्यस्थल मानकों को कमजोर नहीं कर पाएं और जनता के धन को ब्रिटेन के उद्योगों में नहीं लगा पाएं।

वहीं ब्रिटेन का आरोप है कि संघ ऐसी मांगें कर रहा है, जो उसने किसी अन्य देश पर नहीं थोपी हैं जिनके साथ उसका मुक्त व्यापार है, उदाहरण के तौर पर कनाडा।

फ्रोस्ट ने कहा कि ब्रिटेन ,‘‘अपने कानूनों पर अपना नियंत्रण होने के सिद्धांतों से समझौता नहीं करने वाला।’’

एपी शोभना वैभव

वैभव