बीजिंग। Heavy heat in China : चीन के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी और सूखे की वजह से झाड़ियों में आग लगने के चलते 1500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जबकि फैक्ट्रियों में होने वाली बिजली कटौती की मियाद को बढ़ा दिया गया है। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने खबर दी है कि बिजली की मांग कम करने के लिए महानगर चोंगकिंग में कुछ मॉल बंद कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः मैच शुरु होने से पहले केएल राहुल ने किया बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
सूखे और गर्मी की वजह से फसलें प्रभावित हुई हैं और प्रमुख नदी यांगत्ज़े भी सूख रही है जिससे जलमार्ग से होने वाला यातायात बाधित हुआ है और जलविद्युत बांध से बिजली की आपूर्ति घटी है जबकि एयर कंडीशन चलाने के लिए बिजली की मांग बढ़ी है। सरकारी मीडिया ने कहा कि सरकार बारिश की कोशिश करने के लिए बादलों में रसायन का छिड़काव करने की तैयारी में है ताकि शरद ऋतु के अनाज की फसल को बचाया जा सके।
यह भी पढ़ेंः क्षेत्रीय परिषद् की बैठक लेने आए केंद्रीय गृहमंत्री का ये कार्यक्रम अचानक हुआ रद्द, जानिए क्या है वजह
वहीं चोंगकिंग के इलाकों में झाड़ियों में आग लगी है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की सोमवार की खबर के मुताबिक, 1500 से ज्यादा निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है जबकि करीब पांच हजार असैन्य और सैन्य कर्मियों को आग को बुझाने के काम पर लगाया गया है। आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव कराया गया है।