पीएलए में छंटनी के दौरान अनुशासनहीनता के आरोप में चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारी की जांच

Ads

पीएलए में छंटनी के दौरान अनुशासनहीनता के आरोप में चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारी की जांच

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 04:17 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 04:17 PM IST

बीजिंग, 24 जनवरी (भाषा) चीन में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के शीर्ष अधिकारी जनरल झांग यूक्सिया समेत दो वरिष्ठ चीनी सैन्य अधिकारियों की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अनुशासन और कानूनों के गंभीर उल्लंघन को लेकर जांच की जा रही है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

जनरल झांग शक्तिशाली केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष हैं। सीएमसी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीनी सेना की सर्वोच्च कमान है।

सीएमसी में झांग की स्थिति उन्हें चीनी सेना में सर्वोच्च रैंक का सैन्य अधिकारी बनाती है।

जांच के दायरे में आने वाले अन्य वरिष्ठ अधिकारी जनरल लियू जेनली हैं, जो सीएमसी के सदस्य हैं। वह ‘ज्वाइंट स्टाफ डिपार्टमेंट’ में ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ हैं।

रक्षा मंत्रालय ने एक संक्षिप्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सीपीसी केंद्रीय समिति द्वारा विचार-विमर्श के बाद, झांग यूक्सिया और लियू जेनली के खिलाफ जांच शुरू करने का निर्णय लिया गया।’’

उनके, विशेषकर सर्वोच्च सैन्य अधिकारी झांग के खिलाफ चल रही जांच ने चीनी सैन्य प्रतिष्ठान में हलचल मचा दी है।

झांग 24 सदस्यीय पोलित ब्यूरो के भी सदस्य हैं, जो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) का सत्ता केंद्र है।

शी चिनफिंग द्वारा 2012 में सत्ता संभालने के बाद से चलाए गए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दर्जनों वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त या दंडित किया गया है।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत