चीन का लड़ाकू विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त

चीन का लड़ाकू विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 05:29 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 05:29 PM IST

ताइपे (ताइवान), 16 मार्च (एपी) चीन का एक लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि पायलट पैराशूट के जरिये सुरक्षित बचने में सफल रहा। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने अपनी खबर में शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना चीन के सुदूर दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान के एक कस्बे के निकट हुई, जहां अनेक वायुसेना और नौसेना अड्डे, रडार स्टेशन और अन्य सैन्य अवसंरचनाएं स्थापित हैं। इस सैन्य अवसंरचना का उद्देश्य विशाल, रणनीतिक दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को पुष्ट करना है।

खबर के अनुसार दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।

एपी धीरज देवेंद्र

देवेंद्र