यूक्रेन में रूस के हमले वाली जगह से मृत बच्चे का शव निकाला गया

यूक्रेन में रूस के हमले वाली जगह से मृत बच्चे का शव निकाला गया

  •  
  • Publish Date - December 17, 2022 / 04:17 PM IST,
    Updated On - December 17, 2022 / 04:17 PM IST

कीव, 17 दिसंबर (एपी) मध्य यूक्रेन के शहर क्रिवी रिह में रूस के हालिया हमले के बाद आपात कर्मियों ने शनिवार को जीवित लोगों की तलाश अभियान के दौरान मलबे से एक बच्चे का शव निकाला।

यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार, यह मिसाइल क्षेत्र में दागी गई 16 मिसाइलों में से एक थी, जिससे यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था। शुक्रवार को हालिया हमले में रूस ने 76 मिसाइलें दागी थीं।

निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के गवर्नर वैलेन्टिन रेज्निचेंको ने टेलीग्राम सोशल मीडिया ऐप पर लिखा है कि ‘‘बचाव दल ने एक रूसी रॉकेट हमले में नष्ट हुए घर के मलबे से एक या डेढ़ साल के बच्चे का शव निकाला। अधिकारियों ने कहा कि कुल मिलाकर चार लोग हमले में मारे गए और 13 घायल हो गए जिनमें से चार बच्चे हैं। क्रिवी रिह निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में स्थित है।

उन्होंने लिखा कि मरने वालों में 64 वर्षीय एक महिला और एक छोटे बच्चे सहित परिवार के दो सदस्य शामिल हैं।

एपी सुरभि पवनेश

पवनेश