Elon Musk ने ट्विटर अकाउंट बैन करने की दी धमकी, इन लोगों की अब खैर नहीं !

Elon Musk ने ट्विटर अकाउंट बैन करने की दी धमकी, इन लोगों की अब खैर नहीं ! Elon Musk threatens to ban Twitter account

  •  
  • Publish Date - November 7, 2022 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

बोस्टन : ट्विटर कंपनी के मालिक एलन मस्क ने रविवार को कहा कि मंच पर यदि कोई खाता किसी और की पहचान को अपनी पहचान के तौर पर दिखाने की कोशिश करता पाया जाता है, तो उसे स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। ट्विटर ने 7.99 डॉलर प्रति माह के शुल्क पर सत्यापित खातों को दिए जाने वाले ‘ब्लू टिक’ (नीला निशान) के साथ सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इसकी बाद कुछ मशहूर हस्तियों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने नाम को मस्क के नाम से बदलकर इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी। इसी के मद्देनजर मस्क ने खाते निलंबित करने की चेतावनी दी।

Read more :  SC Verdict on EWS : जारी रहेगा EWS कोटा, कार्यकाल के आखिरी दिन चीफ जस्टिस ने लगा दी केंद्र के संशोधन पर मुहर, जानिए क्या थी 5 जजों की राय 

मस्क ने कहा, ‘‘अगर कोई खाता खुद को साफ-साफ ‘पैरोडी’ खाता घोषित किए बिना किसी और की पहचान की नकल करते पाया गया, तो उस खाते को निलंबित कर दिया जाएगा।’ इसके अलावा एक अलग ट्वीट में मस्क ने कहा, ‘‘इससे पहले हम खाता निलंबित करने से पहले चेतावनी जारी करते थे, लेकिन ट्विटर अब बड़े पैमाने पर खाता सत्यापन का काम कर रहा है तो अब (निलंबन से पहले) किसी तरह की चेतावनी नहीं दी जाएगी।’’

Read more :  आदिपुरुष के डायरेक्टर का बड़ा बयान, कहा – ये फिल्म नहीं भगवान राम के प्रति हमारी आस्था है

एलन मस्क ने ये भी कहा, ‘‘अगर कोई यूजर अपने खाते का नाम बदलता है तो वह अस्थाई रूप से ब्लू टिक खो देगा।’कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन ने ट्विटर पर अपना नाम मस्क के नाम से बदल दिया था और रविवार को उनका खाता निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने ब्लूमबर्ग के एक पत्रकार को बताया कि उन्होंने मस्क की प्रोफाइल फोटो का भी इस्तेमाल किया था।