जापान में इमरजेंसी का ऐलान, ओलंपिक खत्म होते ही तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

जापान ने कोविड-19 से निपटने के लिए ‘आपात’ कदम उठाए Emergency declared in Japan as soon as the Olympics are over fast spreading corona infection

  •  
  • Publish Date - August 20, 2021 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

तोक्यो, 20 अगस्त (एपी) जापान के ज्यादातर इलाकों में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैसले से रोकने के लिए शुक्रवार को ‘‘आपातकाल’’ लागू किया गया तथा साथ ही कुछ इलाकों में ‘‘अर्द्ध-आपातकाल’’ लागू किया गया। हालांकि इसे लेकर चिंता बनी हुई है यह कितना प्रभावी साबित होगा। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गयी है और अस्पतालों द्वारा मरीजों को लौटाए जाने की शिकायतें आ रही है। यह आपातकाल 12 सितंबर तक लागू रहेगा और रेस्त्रां तथा बार से रात आठ बजे तक काम बंद करने को कहा गया है।

Read More: DMF पर केंद्र की दो टूक, कहा- कलेक्टर ही होंगे अध्यक्ष, कांग्रेस बोली- नियुक्ति का अधिकार राज्य को

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के एक दिन में 25,146 नए मामले आए। इस हफ्ते संक्रमण के औसतन 20,307 मामले आए। सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में आपातकाल तोक्यो और ओकीनावा समेत 13 इलाकों तक बढ़ाने का फैसला किया था जो पहले छह इलाकों में लगा हुआ था। अर्द्ध-आपातकाल 16 इलाकों में लागू है यानी कि जापान की दो तिहाई आबादी पाबंदियों में है।

Read More: 7th Pay commission: 28 प्रतिशत DA के लिए अभी करना होगा और इंतजार? जानिए जिम्मेदारों ने क्या कहा?

जापान में करीब 40 प्रतिशत वयस्कों को पूरी तरह टीका लग चुका है। करीब 15,500 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है।