अगले सप्ताह से कोरोना प्रतिबंधों को खत्म करने का ऐलान, संक्रमण में कमी आने का बाद इस देश की सरकार ने किया ऐलान 

अगले सप्ताह से कोरोना प्रतिबंधों को खत्म करने का ऐलान : End all corona restrictions from across the country

  •  
  • Publish Date - February 20, 2022 / 04:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

लंदन : End all corona restrictions  ब्रिटेन की सरकार ने शनिवार को पुष्टि की है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए अगले सप्ताह से स्वयं को पृथकवास में रखना कानूनी अनिवार्यता नहीं होगी। ब्रिटेन ने ‘‘कोविड के साथ जीने’’ की योजना के तहत यह घोषणा की है। इस बात की भी संभावना है कि कोरोना वायरस की जांच भी कम की जाएगी। देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए सभी कानूनी प्रतिबंधों को समाप्त किए जाने से ब्रिटने में लोग अपनी ‘‘स्वतंत्रता को प्रतिबंधित किए बिना अपनी रक्षा कर सकेंगे।’’

Read more : रणजी ट्राफी में यश धुल का जलवा बरकरार, दूसरी पारी में भी जड़ा शतक, डेब्यू मैच के दोनों पारियों में सेंचुरी लगाकर रचा इतिहास 

End all corona restrictions  बहरहाल, सरकार के कुछ वैज्ञानिक सलाहकारों का कहना है कि यह एक जोखिम भरा कदम है, जिससे संक्रमण तेजी से फैल सकता है और भविष्य में आ सकने वाले वायरस के अन्य स्वरूपों के खिलाफ देश की सुरक्षा प्रणाली कमजोर पड़ सकती है। जॉनसन नीत ‘कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार’ ने जनवरी में अधिकतर प्रतिबंध हटा लिए थे। इंग्लैंड के अस्पतालों को छोड़कर अन्य स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता पहले ही समाप्त की जा चुकी है।

Read more :  Ukraine-Russia crisis: विश्व युद्ध की आशंका! हलचलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन को दिया ये प्रस्ताव 

ब्रिटेन में 12 साल और उससे अधिक आयु के 85 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार ने कहा कि अब कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद पांच दिन तक पृथकवास में रहने की अनिवार्यता कानूनी बाध्यता नहीं होगी। सरकार पृथकवास को लेकर केवल परामर्श जारी करेगी और कोरोना वायरस को अब फ्लू की तरह समझा जाएगा।