लंदन, 11 जून (भाषा) ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक पूर्व पुलिस अधिकारी को ड्यूटी के दौरान अपनी सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का दोषी ठहराते हुए 16 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पूर्व पुलिस कांस्टेबल अर्चित शर्मा को शुक्रवार को 16 महीने कैद की सजा सुनाई गई और उसका नाम दस साल के लिए यौन अपराध रजिस्टर में दर्ज किया गया।
दस साल तक पीड़ित से संपर्क करने से रोकने के लिए शर्मा के खिलाफ एक निरोधक आदेश के साथ ही उसे 156 पाउंड का जुर्माना पीड़िता को देने का आदेश दिया गया।
मेट्रोपोलिटन पुलिस की नॉर्थ एरिया कमांड यूनिट से जुड़े शर्मा पर दिसंबर 2020 में ड्यूटी के दौरान एक सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था।
बयान में कहा गया है कि शर्मा को मार्च में यहां की एक अदालत ने दोषी ठहराया था, जिसके चार दिन बाद उसने इस्तीफा दे दिया था।
शर्मा के व्यवहार को ‘‘घृणित’’ करार देते हुए ‘डिटेक्टिव चीफ सुपरिटेंडेंट’ कैरोलिन हैन्स ने कहा, ‘‘उसकी हरकत हमारे पुलिस मूल्यों के साथ विश्वासघात थी।’’
भाषा शफीक संतोष
संतोष