Fierce fire in cardboard warehouse
वौल्क्स-एन-वेलिन (फ्रांस)। France news: फ्रांस के लियोन शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में शुक्रवार को आग लगने से पांच बच्चों समेत 10 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। फ्रांसीसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Read More : कंसर्ट में हुई भगदड़, भीड़ में कुचलकर कई लोग घायल, इस सिंगर को देखने उमड़ी थी भीड़
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। रोन क्षेत्र के प्रशासक ने कहा कि वौल्क्स-एन-वेलिन के इस छोटे उपनगर में आग लगने की घटना में 14 लोग घायल हुए हैं जिनमें चार की हालत गंभीर है। आग पर काबू पाने के लिए करीब 170 दमकलकर्मियों को भेजा गया है। आग तड़के करीब तीन बजे लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है।
Read More : गिल और पुजारा ने लगाए शतक, भारत ने इतने रन पर घोषित की दूसरी पारी
‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकार ने घटनास्थल पर देखा कि दमकल की कई गाड़ियां वहां मौजूद थीं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वौल्क्स-एन-वेलिन 43,000 लोगों की आबादी वाला कस्बा है जो रोन क्षेत्र के गरीब इलाकों में से एक है। फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड दारमैनिन ने भीषण आग की घटना को ‘‘एक झटका’’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह कुछ समय में शहर का दौरा करेंगे। वौल्क्स-एन-वेलिन, पेरिस से 470 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को होने वाले फाइनल मैच को लेकर सुरक्षा योजना पेश करने के लिए दारमैनिन शुक्रवार को ल्योन की यात्रा पर थे। वौल्क्स-एन-वेलिन की यात्रा के दौरान दारमैनिन के साथ गृह मंत्री ओलिवियर क्लेन भी होंगे।