ईरान के फोर्दो स्थित भूमिगत यूरेनियम संवर्द्धन स्थल पर फिर से हुआ हमला : सरकारी टेलीविजन

ईरान के फोर्दो स्थित भूमिगत यूरेनियम संवर्द्धन स्थल पर फिर से हुआ हमला : सरकारी टेलीविजन

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 03:16 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 03:16 PM IST

दुबई, 23 जून (एपी) ईरान के फोर्दो स्थित भूमिगत यूरेनियम संवर्द्धन स्थल पर सोमवार को फिर से हमला किया गया। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी।

ईरान की अन्य मीडिया द्वारा प्रकाशित खबर में न तो नुकसान के बारे में कुछ बताया गया और न ही यह बताया गया कि हमला किसने किया।

इजराइल ने हालांकि पूरे दिन ईरान में हवाई हमले किए हैं।

अमेरिका ने ईरान के फोर्दो सहित तीन परमाणु ठिकानों पर रविवार को बड़ा हमला किया था और उसने इसके लिए अत्याधुनिक ‘बंकर-बस्टर’ बमों का इस्तेमाल किया था।

एपी प्रीति दिलीप

दिलीप