ऐसा देश जहां पूजे जाते हैं कुख्यात अपराधी, मन्नत भी मानते हैं लोग और पूरी होने पर चढ़ाते हैं शराब...दे​खिए | In a country where notorious criminals are worshiped

ऐसा देश जहां पूजे जाते हैं कुख्यात अपराधी, मन्नत भी मानते हैं लोग और पूरी होने पर चढ़ाते हैं शराब…दे​खिए

ऐसा देश जहां पूजे जाते हैं कुख्यात अपराधी, मन्नत भी मानते हैं लोग और पूरी होने पर चढ़ाते हैं शराब...दे​खिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : November 18, 2019/6:50 am IST

नईदिल्ली। समाज में अपराधियों की हर जगह बुराई होती है, लोग अपराधियों के नजदीक भी नही जाना चाहते लेकिन एक ऐसा देश भी है जहां अपराधियों की पूजा की जाती है, और भी भगवान की तरह। यह खबर आश्यर्च चकित करने वाली जरूर है लेकिन सच यही है। लैटिन अमेरिका के वेनेजुएला में लोग अपराधियों की पूजा करते हैं। यहां के लोग इस दुनिया से गुजर चुके अपराधियों की मूर्ति बनाकर उन्हें पूजते हैं। स्पेनिश भाषा में इन अपराधी देवताओं को सैंटोस मैलेंड्रोस कहते हैं।

यह भी पढ़ें — IBC24 Health Conclave: सुपे​बेड़ा के किडनी प्रभावितों को लेकर सिंहदेव बोले- जारी है CKDU पर रिसर्च

बता दें कि पहले के समय के सभी बदनाम अपराधियों की छोटी-छोटी मूर्तियोंं को एक जगह पर रखा जाता है, जिसके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। वेनेजुएला में जनता के बीच इन अपराधियों की छवि रॉबिनहुड वाली रही है। ये सभी अपराधी अमीर लोगों की दौलत लूटकर गरीब लोगों के बीच बांट देते थे। यहां के लोग इन अपराधियों की पूजा इसलिए करते हैं क्योंकि इन्होंने किसी की हत्या नहीं की। सिर्फ अमीरों को लूटा और गरीबों पर लुटाया।

यह भी पढ़ें —IBC24 Health Conclave: डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सिंहदेव बोले- प्रबंधन की सजगता से हो सकता है समस्या का हल

स्थानीय लोगों का मानना है कि मैंलेंड्रो ने अच्छा काम किया है जिसके लिए इन्हें कुछ इनाम दिया जाना चाहिए। अगर इनकी पूजा-अर्चना नहीं की जाएगी तो ये हमसे खफा हो जाएंगें। जिस तरह से हमारे भारत में किसी मन्नत के पूरा होने पर चढ़ावा चढ़ाया जाता है ठीक उसी तरह वेनेजुएला के सैंटोस मैलेंड्रोज को भी चढ़ावा चढ़ाया जाता है।

यह भी पढ़ें —IBC24 Health Conclave: विधायक रश्मि सिंह से सिंहदेव बोले- दोनों मिलकर करेंगे CIMS की सुविधाओं का सुधार

अगर वेनेजुएला में कोई इंसान किसी बात से परेशान है, तो वो मैंलेंड्रो से मन्नत मांगता है। काम हो जाने के बाद इन सैंटोस मैलेंड्रो को चढ़ावा में शराब चढ़ाया जाता है। लोगों की मान्यता है कि ये खुश होकर उन्हें वरदान देते हैं और उनका काम बन जाता है। हां लोग इस बात की सलाह देते हैं कि इन अपराधियों को चढ़ावे में ज्यादा शराब नहीं दी जानी चाहिए। वरना, ये काम छोड़कर जश्न मनाने में मशगूल हो जाएंगे। बेहतर होगा कि इन्हें चखने भर के लिए बीयर दी जाए, ताकि लोगों का काम भी बन सके।

यह भी पढ़ें — IBC24 Health Conclave: डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के बारे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दे रहे जानकारी

<iframe width=”980″ height=”551″ src=”https://www.youtube.com/embed/Br_u6GvXz2A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>