इंडोनेनिया ने श्रीविजय एयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया

इंडोनेनिया ने श्रीविजय एयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया

  •  
  • Publish Date - March 31, 2021 / 10:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

जकार्ता, 31 मार्च (एपी) इंडोनिशयाई नौसेना के गोताखोरों ने जनवरी में जावा सागर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुए श्रीविजय एयर के विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बता दें कि इस विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी।

परिवहन मंत्री बुदी कार्या सुमादी ने बताया कि गोताखोरों ने मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजे कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया। उन्होंने बताया कि जिस जगह से यह वॉयस रिकॉर्डर मिला, उसी के नजदीक दुर्घटना के तीन दिन बाद फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर बरामद किया गया था।

रिकॉर्डर में मौजूद डाटा का ब्यौरा तुरंत उपलब्ध नहीं है लेकिन इस उपकरण से जांचकर्ताओं को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आखिर बोइंग 737-500 विमान जकार्ता से नौ जनवरी को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही भारी बारिश के बीच समुद्र में कैसे गिरा।

एपी धीरज मनीषा

मनीषा