Pahalgam attack: दो महीने का राशन जमा कर लो इकट्ठा, पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, POK में लोगों को दिया ये निर्देश

Pahalgam attack: दो महीने का राशन जमा कर लो इकट्ठा, पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, POK में लोगों को दिया ये निर्देश

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 04:20 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 04:20 PM IST

Pahalgam attack | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 हिंदू तीर्थयात्रियों की हत्या।
  • भारत ने आरोप लगाए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर, पाकिस्तान ने किया इनकार।
  • पीओके में दो महीने का राशन जमा करने और LoC के पास तैयारियों ने बढ़ाई सैन्य तनाव की आशंका।

नई दिल्ली: Pahalgam attack पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 हिंदू तीर्थयात्रियों को सिर्फ उनके धर्म के आधार पर बेरहमी से मार दिया गया। भारत ने इस जघन्य हमले का सीधा आरोप पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर लगाया है, जबकि पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इन आरोपों को नकार दिया। लेकिन अब हालात कुछ और ही इशारा कर रहे हैं।

Read More: Skanda Sashti 2025: स्कंद षष्ठी की पूजा के समय करे इस मंत्र का जाप, हर समस्या से मिलेगा छुटकारा 

Pahalgam attack पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में अब सरकार की हरकतें कुछ बड़ा संकेत दे रही हैं। पीओके के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर उल हक ने हाल ही में एक सभा में कहा कि नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब बसे 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों को दो महीने का राशन जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: Girl Boy in Obscene Situation: शिवा शर्मा बनकर लॉज में रुका था युवक, संदिग्ध हालात में युवती संग रंगे हाथों पकड़ा… असली नाम खुलते ही मच गया हड़कंप!

इतना ही नहीं, स्थानीय प्रशासन ने एक ‘राहत कोष’ भी बना दिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर बुनियादी सामान लोगों को मिल सके। सरकार ने सड़कों की मरम्मत और जरूरी सुविधाएं बहाल करने के लिए सरकारी और निजी कंपनियों को भी एलओसी के करीब भेजना शुरू कर दिया है।

Read more: Father Killed His Sons: घरेलू विवाद में कातिल बना पिता, ले ली अपने ही दो बेटों की जान, इलाके में मचा हड़कंप 

इन तैयारियों के बाद पीओके में रहने वाले लोग डरे हुए हैं। खाने का स्टॉक जमा करने की सलाह, सड़कों की मरम्मत, और उड़ानों की रद्दीकरण जैसी बातें मिलकर किसी संभावित सैन्य तनाव या इमरजेंसी की ओर इशारा कर रही हैं।

पहलगाम आतंकी हमला कब हुआ और इसमें कितने लोगों की मौत हुई?

22 अप्रैल 2025 को यह हमला हुआ था, जिसमें 26 हिंदू तीर्थयात्रियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारत ने किसे जिम्मेदार ठहराया?

भारत सरकार ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर इस जघन्य हमले का आरोप लगाया है।

पीओके में दो महीने का राशन जमा करने के निर्देश क्यों दिए गए हैं?

नियंत्रण रेखा (LoC) के पास संभावित सैन्य तनाव या आपात स्थिति को देखते हुए लोगों को राशन स्टॉक करने को कहा गया है।