Iran US War Update: कुछ ही घंटो में ईरान पर बड़े हमले की आशंका, मध्य पूर्व में तनाव चरम पर; कई देशों की सैकड़ों उड़ानें रद्द

Ads

Iran US War Update: अमेरिका और इज़रायल द्वारा ईरान पर संभावित सैन्य कार्रवाई की तैयारियां तेज हो गई हैं। (Iran US War Update)  इसी बीच अमेरिका ने मध्य पूर्व क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी को काफी बढ़ा दिया है, जिससे हालात और संवेदनशील हो गए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 11:21 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 11:23 PM IST

ईरान पर इजरायली हमले का एक पुराना दृश्य(फाइल), image source: AP

HIGHLIGHTS
  • मध्य पूर्व में अमेरिका की बड़ी सैन्य तैनाती
  • ईरान-इज़रायल हाई अलर्ट पर
  • हवाई सेवाएं प्रभावित, सैकड़ों फ्लाइटें रद्द

तेहरान: ईरान और अमेरिका के बीच जारी भारी तनाव के बीच अगले कुछ घंटों या 24 से 48 घंटों में ईरान पर बड़े सैन्य हमले की आशंका जताई जा रही है। (Iran US War Update) इस संभावित टकराव को देखते हुए कई देशों ने ईरान और इज़रायल के आसपास से गुजरने वाली सैकड़ों वाणिज्यिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। हालात को लेकर मध्य पूर्व में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका और इज़रायल द्वारा ईरान पर संभावित सैन्य कार्रवाई की तैयारियां तेज हो गई हैं। (Iran US War Update)  इसी बीच अमेरिका ने मध्य पूर्व क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी को काफी बढ़ा दिया है, जिससे हालात और संवेदनशील हो गए हैं।

मध्य पूर्व में अमेरिका की बड़ी सैन्य तैनाती

अमेरिकी सेना ने क्षेत्र में भारी सैन्य तैनाती की है। USS अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को मध्य पूर्व की ओर बढ़ाया गया है। (Iran US War Update)  इसके अलावा KC-135 और KC-46 टैंकर विमानों सहित अतिरिक्त सैन्य विमान और युद्धपोत भी तैनात किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) और यूएस साउदर्न कमांड को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अमेरिकी प्रशासन ईरान में आंतरिक विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई और उसकी मिसाइल क्षमताओं के पुनर्निर्माण को लेकर कड़ा रुख अपनाए हुए है। (Iran US War Update)  वहीं ईरान की ओर से भी किसी भी संभावित हमले पर सख्त जवाब देने की चेतावनी दी गई है। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि किसी भी हमले को “पूर्ण युद्ध” माना जाएगा और उसका “अधिकतम बल” से जवाब दिया जाएगा।

ईरान-इज़रायल हाई अलर्ट पर

हमले की आशंका के बीच ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा है कि उनकी सेना “ट्रिगर पर उंगली” रखे हुए है। तेहरान ने स्पष्ट किया है कि अमेरिकी या इज़रायली कार्रवाई को ‘ऑल-आउट वॉर’ के तौर पर देखा जाएगा। इज़रायल भी हाई अलर्ट पर है। (Iran US War Update)  तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने कहा है कि इज़रायल ईरान पर हमले का अवसर तलाश रहा है, जिस पर तुर्की ने चिंता जताई है।

हवाई सेवाएं प्रभावित, सैकड़ों फ्लाइटें रद्द

तनाव को देखते हुए ईरान और इज़रायल के ऊपर से गुजरने वाली कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। KLM, एयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज और लुफ्थांसा जैसी एयरलाइंस ने तेल अवीव, दुबई, सऊदी अरब और यूएई के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। (Iran US War Update)  अमेरिका ने भी खराब मौसम का हवाला देते हुए दो दिनों में करीब 8400 उड़ानें रद्द की हैं, जबकि ईरान ने भी अपनी कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी हैं।

सोशल मीडिया और ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) रिपोर्ट्स में “जीरो ऑवर” को लेकर चर्चाएं तेज हैं। (Iran US War Update)  कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी नेता जेरेड कुश्नर की इज़रायल यात्रा संभावित हमले को फिलहाल टाल रही है, लेकिन उनकी वापसी के बाद कार्रवाई संभव हो सकती है।

इसके अलावा पोलिमार्केट जैसे प्रिडिक्शन प्लेटफॉर्म पर “मिसाइल लॉन्च” को लेकर बड़े पैमाने पर दांव लगाए जाने की भी चर्चा है, जिसे कुछ लोग अंदरूनी जानकारी का संकेत मान रहे हैं।

फिलहाल ईरान पर कोई हमला नहीं हुआ है, लेकिन हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी स्तर पर की गई छोटी चूक पूरे क्षेत्र को व्यापक युद्ध की ओर धकेल सकती है। ईरान के भीतर जारी विरोध प्रदर्शन, इंटरनेट ब्लैकआउट और अंतरराष्ट्रीय दबाव ने स्थिति को और जटिल बना दिया है। दुनिया भर की नजरें मध्य पूर्व पर टिकी हुई हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

 

ईरान पर हमले की आशंका क्यों जताई जा रही है?

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव, मध्य पूर्व में अमेरिकी सेना की भारी तैनाती और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका व इज़रायल की संभावित सैन्य कार्रवाई की तैयारियों के चलते हमले की आशंका जताई जा रही है।

क्या अभी तक ईरान पर कोई हमला हुआ है?

नहीं, फिलहाल ईरान पर कोई सैन्य हमला नहीं हुआ है। हालांकि स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है और अगले 24–48 घंटे को अहम माना जा रहा है।

अमेरिका ने मध्य पूर्व में क्या सैन्य कदम उठाए हैं?

अमेरिका ने USS अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप, अतिरिक्त टैंकर विमान और युद्धपोतों को मध्य पूर्व में तैनात किया है। CENTCOM और अन्य सैन्य कमांड को हाई अलर्ट पर रखा गया है।